जुलाई से सरकार बेचेगी सस्ते AC
महानाद ब्यूरो : गर्मी में AC की ठंडी हवा हर किसी की चाह होती है लेकिन इसकी महंगी रेट के कारण इसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन अब सरकार जल्द ही सस्ता एसी बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। सरकार मार्केट रेट से 15 फीसदी तक सस्ता और ब्रांडेड AC खरीदने का मौका देगी।
यह AC सरकारी कंपनी EESL लॉन्च करेगी। इस AC की कीमत बजट रेंज में तो होगी ही साथ ही यह कम बिजली इस्तेमाल करेगा।इसे आप घर बैठे एक क्लिक पर खरीद सकते हैं और चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं। अपनी पुरानी AC से बदल भी सकते हैं। इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी।सरकार ये सुविधा अगले डेढ़ महीने में देने वाली है।
ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर एसी आपके घर में लगाने की गारंटी है। इसके लिए सरकारी कंपनी EESL जुलाई से आम ग्राहकों के लिए मार्केट प्लेस लॉन्च करेगी।ग्राहक को जुलाई तक सस्ते एसी मिलने शुरू हो जाएंगे। वहीं, कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का टारगेट रखा है।
ध्यान रहे इस एसी को वही ग्राहक खरीद सकते हैं जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा।