देवी जागरण में जमकर नाचे भक्तगण
अनिल राठौर
गंजडुंडवारा (महानाद) : मोहनपुर रोड स्थित पुरसारी निवासी रमेशपाल सिंह के पौत्र अभिनव चौहान की 5 वीं वर्षगांठ पर देवी जागरण कार्यक्रम हुआ।
सिसौदिया जागरण पार्टी उझानी के कलाकारों ने गणेश जी की झांकी से प्रारम्भ किया। शिव पार्वती, राधा कृष्ण, सुदामा, देवी माँ की सुंदर झांकियो के दर्शन किये।
कानपुर से आई कलाकार रागिनी ने पत्थर की राधा प्यारी भजन सुनाकर दर्शको की वाहवाही लूटी। सुदामा की सुंदर झांकी को बहुत सराहा। राधा कृष्ण के होली खेले रघुवीरा पर फूलों की वर्षा हुई। तारा बाई की कथा सुनकर सभी भक्तगण को प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर रमेशपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, बलवीर सिंह शिवनन्दन सिंह, अनिल राठौर, स्नेहलता, मनीषा, रीता, संध्या, अमन, मोहित, रजत, सुनीता, यशनवी, मोना, आयुषी, उचित, सचिन राठौर, मुन्ना लाल, किशनपाल, संजय दीक्षित आदि उपस्थित रहे।