देर से पहुंचना डीएम को पड़ा भारी, मंत्री यशपाल आर्य ने लगाई फटकार
रुद्रपुर (महानाद) : ऊधम सिंह नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथग्रहण समारोह में देर से पहुंचना जिला अधिकारी नीरज खैरवाल को भारी पड़ गया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से लेकर अन्य जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को फटकार लगाई और प्रोटोकाॅल का पाठ भी पढ़ाया।
आपको बता दें कि शासन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज की तारीख निर्धारित की गई थी। जिला पंचायत कार्यालय में 11 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होना था। जिले के तमाम जन जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में समय रहते पहुंच गए और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुँच गए लेकिन शपथ कराने के लिए जिलाधिकारी समय से नहीं पहुँच पाए।
जैसे ही डीएम खैरवाल सभा स्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों व मंत्री का पारा गर्म हो गया। मंच पर पहुंचते ही जसपुर विधायक आदेश चैहान ने उनसे देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई। जिसके बाद मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि मैं टाइम का बिल्कुल पाबंद हूं और मैं ठीक 11 बजे यहां पहुंच गया था लेकिन मुझसे 12 बजे आने को कहा गया। इसके बाद मैं फिर से टाईम पर यहां पहुंच गया। वहीं डीएम खैरवाल अपने आने को जस्टिफाई करते नजर आये कि उन्हें इसी समय की जानकारी दी गई थी।
इससे पूर्व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने भी डीएम के ना पहंुचने को लेकर आपत्ति जताई थी जिसके कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी मंच पर पहंुच गए।
इस प्रकरण के बाद डीएम द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास और जिला पंचायत के 35 सदस्यों को शपथ दिलाई गई।