अपनी दुल्हन को हेलीकाॅप्टर से लेने पहुंचा एयर कंडीशनर मैकेनिक रागिब
अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील इलाके के गांव बाॅसका कला गांव की गरीब बेटी माहिरा परवीन को विदा कराने के लिए उसके सपनों का दूल्हा रागिब हेलीकाप्टर (Helicopter) के साथ-साथ गांव वालों का भी तांता लगा रहा और गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं यह शादी गांव वालों के लिए यादगार हो गई।
बता दें कि मुरादाबाद जिले के तहसील कांठ के गांव सलेमपुर का रहने वाला दूल्हा रागिब एयर कंडीशनर का मैकेनिक (AC Mechanic) है। अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील के गांव बाॅसका कला गांव की गरीब बेटी माहिरा परवीन को अपनी दुल्हन बनाकर हेलीकाॅप्टर (Helicopter) से लेने पहुंचा था। रागिब के गांव से माहिरा के गांव की दूरी 70 किलोमीटर थी और उसने यह दूरी अपनी दुल्हन को तोहफे में यादगार देने के लिए हेलीकाॅप्टर से तय की। इस यादगार शादी को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा और हेलीकाॅप्टर (Helicopter) देखकर सभी लोग प्रसन्न हो गये। रागिब के जूनून ने ये शादी यादगार बना दी।