6 दिसम्बर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
अनिल राठौर
सहावर (महानाद) : 6 दिसम्बर को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के आदेश पर सहावर कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर गणेश चौहान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वैठक में 6 दिसम्बर को लेकर चर्चा हुई।
इंस्पेक्टर गणेश चौहान ने बैठक में मौजूद लोगों को कस्बे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जो कस्बा वासियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो सहयोग दिया गया उसके लिए पुलिस अधीक्षक सुशील घुले की और से अभिनन्दन और धन्यवाद दिया गया। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की और कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के साथ सख्त सख्त कार्यबाही कर जेल भेजा जायेगा। गलत पोस्ट कर आपस मे नफरत न फैलायें।आपस मे प्रेम और भाईचारे को बनाए रखें।
इस दौरान एस आई अवधेश कुमार भदौरिया,शंकर पाल सिंह, एस आई डीएस चौधरी, शंकर पाल तोमर, शाखा प्रबंधक विकास कुमार, रामकुमार साहू, राशिद अंसारी, डॉक्टर पवनकुमार साहू, राशिद खां, शहादत अली एडवोकेट, शहजल हुसैन, सभासद अहमद नबी,रामकिशोर बॉबी वार्ष्णेय,राशिद खां,नूरूल इस्लाम, चांद मियां अंसारी, प्रधान महबूब आलम,अवधेश कुमार, हरिभान सिंह, राजीव कुमार मिश्रा, अहिवरन सिंह, रमन साहू, लवसाहू,हसनैन खां,आदि लोग मौजूद रहे।