विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रुहेला परिवार व अन्य गणमान्यों की ओर से 11 अगस्त 2024, रविवार को प्रातः 9 बजे मां गर्जिया मंदिर में माता की चौकी व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी भक्तगणों से माता का आशीर्वाद लेने व भंडारे के लिए गर्जिया मंदिर, रामनगर में आमंत्रित किया है।
वीआर मूवीज के स्वामी विशाल रुहेला ने बताया कि भास्कर रुहेला (रुहेला फोटोस्टेट), प्रदीप, राम सिंह, राजीव रुहेला, प्रदीप रुहेला, विकाश शर्मा ‘खुट्टू’, रूपेश कुमार आदि गणमान्यों के सहयोग से े 11 अगस्त 2024, रविवार को मां गर्जिया मंदिर में माता की चौकी व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मां महामाई का गुणगान श्री दुर्गा जागरण मंडली काशीपुर द्वारा प्रातः 9 बजे से महामाई की इच्छा तक किया जायेगा। ततपश्चात प्रसाद वितरण (भंडारा) किया जोयगा। उन्होंने समस्त भक्तगणों से माता की चौकी व भंउारे में शामिल होने का आग्रह किया है।