पॉश कालोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 3 युवतियों सहित 8 पकड़े

0
1091

ज्वालापुर (महानाद) : पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पॉश सोसायटी जर्स कंट्री में छापा मारकर देह व्यापार के धंधें का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक फ्लैट से दो दलालों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देह व्यापार के धंधे में धकेली गई बंगाल की तीन युवतियों को छुड़ा लिया। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

मामले में जानकारी देते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जर्स कंट्री के फ्लैट में रह रहे कुछ किरायेदारों ने यहां गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायत की थी। सूचना मिलने के बाद सोसायटी के फ्लैट नंबर 515 में छापा मार कर 5 लोगों को पकड़कर उनके कब्जे से 3 युवतियों को आजाद कराया गया है। तीनों युवतियों को गरीबी व बेरोजगारी के कारण देह व्यापार के धंधे में उतारा गया था। ग्राहकों से संपर्क के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता था।

दलालों ने अपने नाम शुभाकर दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी, उत्तमनगर, दिल्ली तथा अरुण कुमार निवासी श्यामनगर, पिनकल, बंगाल बताया। वहीं, ग्राहकों की पहचान अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा, लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कला, बादशाहपुर तथा अभिषेक निवासी साहपुर, टांडा मजादा, लक्सर, हरिद्वार के रूप में हुई।