धमकी : शिकायत वापिस ले ले वरना मार दूंगा गोली

0
750

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने अल्ली खां निवासी दूसरे युवक पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मौ. अल्ली खां निवासी मौ. शादाब पुत्र मौ. खुर्शीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.07.2024 को मध्य रात्रि वह अपने दोस्तों के साथ रामनगर के क्यारी अपनी गाड़ी से घूमने गया था। रात्रि के लगभग 1.30 बजे जब वह अपने दोस्तों के साथ क्यारी से अपने घर काशीपुर आया और जैसे ही वह अपने घर के पास अल्ली खां पहुचा और गाड़ी से उतरा, वैसे ही अदनान पुत्र शमीम उसके पास आया और तमंचा दिखाते हुये कहा कि तू बचेगा नहीं, अगर तूने रिपोर्ट वापस नहीं ली तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

मौ. शादाब ने बताया कि उसने रामनगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र उक्त अदनान व उसके दोस्तों के विरुद्ध मारपीट का दिया हुआ है, जिसके चलते अदनान ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। उसे अदनान से अपनी जान-माल का खतरा है।

मौ. शादाब की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अदनान के खिलाफ बीएनएस की धारा 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here