आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : देश भर के साथ-साथ काशीपुर में भी आज से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। काशीपुर में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह को लगाया गया।
बता दें कि आज से देशभर में कोरोना वैक्सीन लगानेे की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। काशीपुर में एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में एसीएमओ डाॅ. अविनाश खन्ना और काशीपुर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पीके सिन्हा के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें वैक्सीन का पहला टीका कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह को लगाया गया।
एसीएमओ डाॅ. अविनाश खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम उद्बोधन के बाद टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। पहले चरण में जिले के खटीमा, रुद्रपुर, बाजपुर और काशीपुर में वेक्सीनेशन किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता सोशल मीडिया व अन्य लोगों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार में न फंसे और अपने देश के डाॅक्टरों और वैज्ञानिकों पर भरोसा बनाये रखें।