नैनी झील में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

0
174

सलीम अहमद
नैनीताल (महानाद) : नैनी झील में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि तल्ली ताल डांट के निकट बोट र्स्टैंड के पास झील में कुछ लोगों ने एक युवक के शव को तैरते हुए देखा। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाल कर उसकी पहचान करने की कोशिश की लेकिन शव के पास किसी भी तरह का कोई कागजात न मिलने के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी।

तल्लीताल थाना अध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि नैनी झील से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि कोई भी दस्तावेज न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौत के कारणों की जानकारी जुटा रही है तथा शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here