बरसाती नाले में बही कार, पुलिस बनी देवदूत

0
999

रामनगर (महानाद) : भारी बरसात में बरसाती नाले में डूबते वाहन में सवार 04 व्यक्तियों के लिए देवदूत बनी नैनीताल पुलिस।

आज दिनांक 20-08-2024 को वाहन संख्या यूके- 04 एम 1911 जो कि रामनगर से रानीखेत को जा रहे थे CRVR रिसोर्ट के पास नाला आ जाने के कारण गाड़ी नाले में बह गई।
रामनगर पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को सकुशल निकालकर 04 व्यक्तियों की जान बचाई।

वाहन में निम्नलिखित व्यक्ति सवार थे।
1. मुकेश मुकेश कुमार पुत्र बची राम उम्र 22 वर्ष निवासी मुक्ता थाना रानीखेत अल्मोड़ा
2. पुराण राम पुत्र बच्ची राम उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा
3. ललिता देवी पत्नी बची राम उम्र 70 वर्ष निवासी उपरोक्त
4. करण पुत्र धर्मपाल उम्र 17 वर्ष निवासी मुझोली थाना रानीखेत अल्मोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here