1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर वालों लगेगी कोरोना वैक्सीन, अभी तक 4 करोड़ 85 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

0
390

नई दिल्ली (महानाद) : कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच केंद्र सरकार ने आज बड़ी घोषणा की है। 1 अप्रैल 2021 से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्ति जिन्हें कोई बीमारी है या नहीं है, सबको कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी। जावड़ेकर ने बताया कि उक्त फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक लिया गया है।

वहीं जावड़ेकर ने बताया कि पहले बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 4 से 6 सप्ताह में ही लेनी चाहिए। लेकिन अब वैज्ञानिकों द्वारा की गई रिसर्च में पता चला है कि कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 8 सप्ताह के दौरान लेना ठीक है। जावड़कर ने बताया कि देश में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। उसके लिए किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक पूरे देश में 4 करोड 85 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं 80 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में रिकाॅर्ड 32 लाख 54 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। देश में वैक्सीन देने का काम तेजी से चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here