बरामदगी : 10 हजार अवैध नेपाली लाइटर बरामद

0
612

खटीमा (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अवैध तस्करों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस ने थाना झनकइया क्षेत्र से लगभग 1 लाख रुपए कीमत के 10 हजार अवैध नेपाली लाइटर बरामद किये हैं।

थाना झनकईया पुलिस ने दिनांक 19.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर नेपाल सीमा से लगे ग्राम मेलाघाट, नेपाल से माल की तस्करी करने में कुख्यात गगन सिंह के चालक अनिल पुत्र विजय सिंह निवासी मेलाघाट, थाना झनकईया के निर्माणाधीन मकान के एक कमरे से 10 पेटी नेपाली लाइटर बरामद किये हैं। उक्त 10 पेटियो के अंदर कुल 10,000 लाइटर हैं। जिन्हें कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग खटीमा को सुपुर्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here