चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की 11 छात्राओं का आईसीआईसीआई बैंक में चयन

0
593

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में महाविद्यालय के ‘कैरियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेन्ट सैल’ की ओर से आयोजित ड्राइव में NIIT के प्रतिनिधियों द्वारा ICICI बैंक के माध्यम से रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए पात्रता मापदंड के आधार पर प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार कराया गया, जिसमें बीए एवं बीकॉम तृतीय वर्ष की 51 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस चयन प्रक्रिया में दिव्यांशी सिंह, चेतना मिश्रा, निशु अरोरा, योगिता चौहान, वंशिका रावत, सबीहा गुफरान, सृष्टि पोखरियाल, जया शर्मा, मनमीत कौर, नेहा राठौर, मिताली शर्मा चयनित हुई।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त व प्रबन्ध समिति द्वारा छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. रमा अरोरा, डॉ. दीपा चनियाल, शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, डॉ. ज्योति गोयल आदि उपस्थित रहे।