काशीपुर : घर से गायब हो गया 11 साल का बच्चा

0
2235

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक 11 साल का बच्चा घर में किसी को बिना बताये गायब हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम जैतपुर घोसी, काशीपुर निवासी सत्य किशोर ने बताया कि विगत 31 मई 2024 को उसका 11 साल का बेटा लकी घर में किसी को कुछ बताये बिना गायब हो गया है। उन्होंने उसे हर जगह तलाश कर लिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

हुलिया – कद 4 फिट 2 इंच, रंग सांवला, चेहरा लंबा, शरीर सामान्य, सफेद टी शर्ट, काला नेकर व पैरों में चप्पल पहने हुए है।

यदि किसी को भी उक्त बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो निम्न नंबंरों पर सम्पर्क कर सकता है।
थाना प्रभारी आईटीआई – 9412088605, जांच अधिकारी डीएस बिष्ट- 8006591513

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here