जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा किया गया 140 लोगों का वैक्सीनेशन

0
192

काशीपुर (महानाद) : आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा 140 लोगों का कोविड-19 वैक्सीनेशन कराया गया।

जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरू के निर्देशानुसार आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा ग्लोबल पब्लिक स्कूल महुआखेड़ा गंज में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 35 दिव्यांगजनों के कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया साथ ही दिव्यांग जनों के साथ आए हुए और लोगों का भी वैक्सीनेशन किया गया।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के स्टाफ द्वारा 32 दिव्यांगजनों के यूडी आईडी कार्ड बनाए गए। साथ ही पांच दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण के लिए आवेदन फार्म भरवाए गए और कुछ दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, कान की मशीन भी वितरित की गई। स्पार्क मिंडा फाउंडेशन टीम के द्वारा सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई और ग्लोबल पब्लिक स्कूल के स्टाफ द्वारा वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में सहयोग किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा सहयोग किया गया।

इस मौके पर नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर सतीश कुमार चौहान, ग्लोबल स्कूल के एमडी यासीन अंसारी, अनमोल फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी चौहान, मिंडा फाउंडेशन की टीम, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर वंदना, डॉ. कुलदीप व उनकी टीम और सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here