spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

बिग ब्रेकिंग : 15000 लोगों की समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंचे दीपक बाली

विकास अग्रवाल

काशीपुर (महानाद) : 15000 लोगों की समस्याओं को लेकर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली आज नगर निगम पहुंचे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने विगत 15 जनवरी को आम लोगों, पार्षद, प्रधान, पूर्व सभासद आदि जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे उनके कार्यालय में आकर समस्याओं से अवगत कराएं। वे अधिकारियों और महापौर को समस्याओं से अवगत करा कर इन समस्याओं को दूर कराने की कोशिश करेंगे।

इसी क्रम में आज दीपक बाली 15000 लोगों की लगभग 60 समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंचे और मेयर से मिलने की गुजारिश की। वहीं उन्हें कार्यालय से बताया गया कि मेयर उषा चौधरी का देहरादून जाने का प्रोग्राम है। जिस पर बाली ने कहा कि मेयर को सूचना दे दें कि उन्हें केवल 5 मिनट का समय चाहिए।

उधर, दीपक बाली लगभग 1 घण्टे से कार्यालय में बैठे हैं। उनका कहना है कि वे मेयर से मिलकर उन्हें समस्याएं बता कर ही जायेंगे। उन्होंने बताया कि वे 5 बजे तक कार्यालय में और उसके बन्द होने के बाद कार्यालय के बाहर बैठ कर मेयर का इंतजार करेंगे। फिलहाल इंतजार जारी है।

बाली के साथ आप के संगठन मंत्री मयंक शर्मा तथा गौरव कुमार पाल मौजूद हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles