काशीपुर :16 साल की किशोरी हुई लापता, पुलिस ने शुरु की खोजबीन

0
1180

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बिना बताए घर से गई एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के दोहरी वकील, भट्टा कालोनी निवासी धर्मवती पत्नी वेदप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 दिसंबर 2022 को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से चली गई। जो वापस घर नहीं लौटी। रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर काफी तलाश करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।