काशीपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के 191 लाभार्थियों को मिली धनराशि, खिले चेहरे

0
175

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के 191 लाभार्थियों को उनकी किश्त की धनराशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की। वहीं, अंतिम किश्त लेने वालों को मेयर बाली ने गृह प्रवेश की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दीपक बाली ने कहा कि यह कार्यक्रम ना केवल सरकारी योजनाओं की सफलता का प्रमाण है, बल्कि आमजन को मजबूत और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना के माध्यम से शहरी गरीबों को पक्की छत देने का सपना साकार किया जा रहा है, और यह वितरण कार्यक्रम उसी संकल्प की दिशा में एक सशक्त प्रयास साबित हुआ है।

आपको बता दें कि मार्च माह में मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के अंतर्गत तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसके माध्यम से 402 लाभार्थियों को लगभग दो करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। अब इस वितरण कार्यक्रम के तहत शेष 191 लाभार्थियों को कुल एक करोड़ 100 रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है। इस तरह अब तक 1485 लोगों को आवास का लाभ देने के लिए प्रशासन ने ठोस प्रयास किए हैं, जिनमें से 814 आवास पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं और 671 आवास निर्माणाधीन हैं। यह आंकड़ा इस योजना की सफलता की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है।

इस बार के वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को तीन किश्तों के रूप में धनराशि प्रदान की गई। पहली श्रेणी में द्वितीय किश्त पाने वाले 28 लाभार्थियों को 60,000 की दर से कुल 16.80 लाख रुपये वितरित किए गए। इन्हें निर्देशित किया गया कि वे अपने आवास के निर्माण को शीघ्रता से आगे बढ़ाते हुए तृतीय किश्त के लिए पात्रता सुनिश्चित करें। दूसरी श्रेणी में तृतीय किश्त पाने वाले 49 लाभार्थियों को 60,000 या 80,000 के अनुसार कुल 25.20 लाख वितरित किए गए। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने मकानों की छत, प्लास्टर, दरवाजे, खिड़कियां, पेंटिंग आदि कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि उन्हें अंतिम किश्त की पात्रता प्राप्त हो सके। तीसरी श्रेणी में अंतिम किश्त पाने वाले 114 लाभार्थियों को 20,000 या 40,000 के हिसाब से कुल 58 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। इन सभी को गृह प्रवेश के लिए दिल से शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम के दौरान मेयर दीपक बाली ने लाभार्थियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रभावी बनाए रखने के लिए शासन को 1.50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की मांग हेतु पत्र भेजा जा चुका है, जिसकी स्वीकृति आगामी सप्ताह में मिलने की संभावना है। इससे उन आवेदकों को भी लाभ मिलेगा जो अब तक वंचित रह गए हैं।

मेयर की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि योजना का उद्देश्य केवल मकान बनाना नहीं, बल्कि हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देना है। सरकार यह मानती है कि हर व्यक्ति को सिर पर पक्की छत मिलनी चाहिए और इसी सोच के साथ यह योजना निरंतर आगे बढ़ रही है। लाभार्थियों ने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में निर्माण कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पार्षद अनिल कुमार, वैशाली गुप्ता, सीमा सागर, अनीता कांबोज, प्रिंस बाली, राशिद फारुकी, शाह आलम, पुष्कर बिष्ट और इस योजना को नगर निगम में देख रहे तनवीर आलम भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here