रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : थाना जैथरा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 05.9.2024 को एसीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने चैकिंग करने गई एसीएमओ/नोडल अधिकारी व डाक्टरों की टीम व कर्मचारीगणों को बन्धक वनाकर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की गई व सरकारी दस्तावेज व मोबाइल छीन कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। तहरीर के आधार पर धारा 309(4)/311/127(2)/132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा विवेचना के दौरान धारा 117(4)/352/351(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक जैथरा को निर्देशित किया गया। सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर व प्रभारी निरीक्षक जैथरा शम्भूनाथ सिंह द्वारा थाना पुलिस की कई टीमें अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु बनायी गयीं एवं जल्द से जल्द अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त घटना में फरार चल रहे दो युवकों रामकिशोर पुत्र राम प्रकाश तथा सुखवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासीगण ग्राम जवाहरनगर, थाना जैथरा, जिला एटा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस टीम में एसआई संदीप कुमार राणा, हे.कां. अनिल चौहान, कां. राजू बघेल तथा गजेन्द्र सिंह शामिल थे।