समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर लूटपाट करने वाले 2 गिरफ्तार

0
363

कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने एक एप के माध्यम से लोगों को समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, मोबाइल और एक कार बरामद की है।

आपको बता दें कि कोटद्वार पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के शामली से कुछ संदिग्ध कोटद्वार आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को बीईएल मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर एक संदिग्ध कार को रोक कर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति यूपी पुलिस की वर्दी पहने बैठा था। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह तथा रविंद्र उर्फ मोनू बताया। उनकी तलाशी में उनके पास से 2 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे एक एप का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करते थे और फिर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाकर समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देते थे। संबंध बनाने के दौरान आरोपी पीड़ित की तस्वीरें और वीडियो बना लेते और फिर इनका एक साथी पुलिस की वर्दी में आकर पीड़ित को धमकाकर और ब्लैकमेल कर उससे नकदी, ज्वैलरी आदि कीमती सामान लूटते थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लोकसेवक की पोशाक पहनने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार, सीआईयू प्रभारी एसआई कमलेश शर्मा, एसआई राजविक्रम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here