रामपुर से अवैध हथियार सप्लाई करने पहुंचे 2 तस्कर गिरफ्तार

0
636

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद): पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

थानाध्यक्ष पिरान कलियर दिलवर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डेाबाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र में कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अवैध असलाह, हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान संयुक्त टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ अवैध हथियार तस्कर हथियारों की डिलीवरी हेतु आने वाले हैं।

सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को गुजर डेरा, धनौरी नहर पटरी, लोहे के पुल के किनारे के पास गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो पिस्टल व तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये गये है।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम साहिल पुत्र मुर्सलीन और आसिफ पुत्र मकसूद निवासी रामपुर बताया। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस पूछताछ में अन्य नाम भी उन्होंने बताए हैं जिनके बारे में जानकारी जुटा रही है।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि आसिफ और साहिल निवासी रामपुर को अवैध हथियारों की तस्करी करने में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here