सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एसओजी एवं रामनगर पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को चोरी की 4 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशों के तहत, चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अनावरण हेतु कोतवाली रामनगर क्षेत्र में गठित पुलिस टीम ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा गठित विशेष अभियान में 200-250 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और संदिग्ध स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 2 अभियुक्तों को चोरी की 4 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि कोतवाली रामनगर में दिनांक 3 व 4 दिसम्बर को पंजीकृत बाइक चोरी के मामले में में त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र तथा सीओ भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में चोरी के मामले में अनावरण की कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.12.2024 को चैकिंग के दौरान पुलिस ने 2 सगे भाईयों सुरेन्द्र सिंह (21 वर्ष) और मग्गर सिंह (20 वर्ष) पुत्रगण गुरनाम सिंह निवासी बावनपुर, सकैनिया को चोरी की गई मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका तीसरा साथी राजू, जो उनका साला है, भी इस गिरोह का हिस्सा है। वे उधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर, बरेली सहित कई अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिलें चुराते थे और सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर गुलरघट्टी से चोरी की गई मोटरसाइकिल और केलाखेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी नैनीताल ने 2500 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसओजी प्रभारी एसआई संजीत राठौड़, एसआई सुनील सिंह धानिक, नीरज चौहान, हे.कां. कुंवर पाल सिंह, कां. संजय दोसाद, विपिन शर्मा तथा एसओजी कां. चन्दन सिंह तथा राजेश सिंह शामिल थेे।