अज्ञात वाहन से बाइक की भिड़ंत, 23 साल के युवक की मौत

0
1286

आकाश गुप्ता

काशीपुर/जसपुर (महानाद) : कलियावाला रोड, जसपुर के पास हाईवे पर शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन से बाइक की हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक अबू बकर मस्जिद, मौहल्ला नई बस्ती, जसपुर निवासी नसीम अहमद का 23 साल का बेटा मौहम्मद शारिक लगभग सवा महीने पहले सऊदी से वापस घर लौटा था। शनिवार की शाम को लगभग 6ः30 बजे वह अपने मित्र नाजिम पुत्र साबिर के साथ स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर जरूरी काम से काशीपुर की ओर जा रहा था, इसी दौरान कलियावाला के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया जिससे शारिक मौत के मुंह में चला गया जबकि बाइक पर पीछे बैठा नाजिम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक शारिक के शव का पंचनामा भरकर आज रविवार को पोस्टमार्टम कराकर उसका शव परिजनों के हवाले किया गया।

मृतक तीन भाई व दो बहनें हैं। सभी अविवाहित हैं। मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।