आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी नीलेश आनंद भरणे एवं एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव के दृष्टिगत चलाए गये अभियान के अंतर्गत एसपी काशीपुर चंद्रमोहन के आदेशानुसार एसओजी प्रभारी काशीपुर रविंद्र बिष्ट के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया था।
उक्त टीम द्वारा सुरागरसी करते हुए रविवार को रेलवे फाटक तिराहा, सुल्तानपुर पट्टी से तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर एक छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 18 सीए 0824 से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमे 15 पेटी रॉयल चैलेंज और 10 पेटी यूके नंबर वन की है। अभियुक्त गणों में से एक अभियुक्त सुल्तानपुर पट्टी की अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन है जिसके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को वह यूपी क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत बेचने ले जा रहा रहे थे। बरामद शराब की कीमत 2,04,000 रुपये है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में सर्वेश कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम सीतारामपुर, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, सूरज कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी महेशपुरा, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर और मुकेश चंद्र पुत्र दयाराम चंद्र निवासी महेशपुरा, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर शामिल हैं।
पुलिस टीम में एसआई कमलेश भट्ट, रविंद्र सिंह बिष्ट, दीपक कौशिक, कांस्टेबल जरनैल सिंह, कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, दीवान बोरा, दीपक कठैत व नवीन कन्याल शामिल थे।