मालधन क्षेत्र में 25 साल के युवक की गला दबाकर हत्या, मची सनसनी

0
1328

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मालधन क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र के मालधन में कुछ लोगों ने ढेला नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। आनन-फानन में जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई तो उसकी पहचान अर्जुन सिंह (25 वर्ष) पुत्र शिवराम सिंह निवासी नई बस्ती, मालधन चौड़, रामनगर, नैनीताल के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अर्जुन के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अर्जुन किसी पार्टी में गया था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जायेगा।