विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने चुनावी रंजिश में हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में नवनिर्वाचित पार्षद सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि दिनांक 15-02-2025 को डायल 112 पर शाम के 7.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सत्यम पैलेस के पास 2 पक्षों में आपस में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हो रही है तथा दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग की गयी है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं । उक्त सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पता चला कि सभी घायल सरकारी अस्पताल काशीपुर चले गये थे।
फायरिंग की उक्त घटना को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने के दिशा निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष आईटीआई कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल काशीपुर जाकर घायलों से पूछताछ की गयी तथा उनका उपचार कराया गया व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर स्थानीय चश्मदीदों से पूछताछ की गयी।
पूछताछ करने पर पता चला कि प्रथम पक्ष के अभिषेक कुमार वर्धन जो वर्तमान में वार्ड नं. 9, खड़कपुर देवीपुरा के पार्षद हैं, का वार्ड नं. 10 खड़कपुर देवीपुरा निवासी (1) रूपकिशोर पुत्र स्व. जयराम सिंह व (2) राजेन्द्र कश्यप पुत्र दौलत सिंह के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी। दोनों पक्षों के बीच उक्त रंजिश लेकर दिनांक 15-02-2025 को दिन में फोन पर गाली गलौच हुई थी। घटना की शाम के लगभग 7.00 बजे प्रथम पक्ष के अभिषेक वर्धन अपने समर्थकों के साथ द्वितीय पक्ष के रूप किशोर उपरोक्त के घर पर गया। जहाँ पर दोनो पक्षों में पुनः मारपीट, गाली गलौच हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये। जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आ गयीं।
एसअओ कुन्दन सिंह रौतेला ने बताया कि दिनांक 16-02-2025 को दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 3(5)/109(1)/115(2)/191(2)/191(3)/333/352/351(3) बीएनएस बनाम अभिषेक कुमार वर्धन आदि व धारा 109(1),115,352,351(3),3(5) बीएनएस बनाम रूप किशोर आदि पंजीकृत किया गया।
जांच के दौरान दिनांक 17-02-2025 को नामजद अभियुक्त अभिषेक कुमार वर्धन तथा (1) रूपकिशोर व (2) राजेन्द्र कश्यप को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रूप किशोर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल 0.32 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। अभियुक्तगणों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल हल्द्वानी भेज दिया गया।
पुलिस टीम में एसआई दीवान सिंह बिष्ट, जीवन सिंह चुफाल, प्रकाश सिंह बिष्ट, कां. नीरज शुक्ला, गणेश प्रसाद तथा दिनेश चन्द्र शामिल थे।