रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : बुधवार को एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह के कुशल निर्देशन में एएसपी/नोडल अधिकारी एएचटीयू ओमप्रकाश सिंह तथा सीओ सकीट कमलेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में एसआई एएचटीयू विनीत कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया गया।
होटल, ढाबों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बाल श्रमिकों/भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया तथा संचालकों को बाल श्रम न कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अभियान में 3 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 2 बच्चों को प्रिन्स ऑटों पार्टस एवं 1 बच्चे को अजय ऑटो रिपेयरिग पाटर््स से रेस्क्यू किया गया एवं सत्यापन कराकर बाद आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया।