हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 3 व्यक्ति गिरफ्तार

0
53

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : हार जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 3 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश के अनुपालन में प्रभारी कोतवाल मौ. यूनुस के नेतृत्व ने पुलिस टीम द्वारा रेलवे मैदान, ऊंटपड़ाव, रामनगर से मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 3 अभियुक्त
1. जहीर अहमद (34 वर्ष) पुत्र अमीर अहमद निवासी स्टेन ग्राउंड के पीछे, वाहिदनगर, बिजनौर, उप्र
2. नौशाद (22 वर्ष) पुत्र मौ. सत्तार अहमद निवासी गैस गोदाम, ऊंटपड़ाव, रामनगर तथा
3. भूरा (42 वर्ष) पुत्र शौकत अली निवासी मोती मस्जिद, खताड़ी, रामनगर, नैनीताल को जुए के फड़ में मौजूद धनराशि 10,100 रुपये नगद व 2 ताश की गड्डियो के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। वहीं अन्य जुआरी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गये। भागे हुये व्यक्तियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई जोगा सिंह, हे.कां. नसीम अहमद, कां. महबूब आलम, आईआरबी ललित नेगी तथा बृजपाल सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here