काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 3 वाहन चोर, 5 बाइक बरामद

0
1112

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 5 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी व एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 10/09/2022 की रात्रि को प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसआई मनोहर चन्द व एसआई नरेन्द्र कुमार पुलिसकर्मियों के साथ देख रेख शान्ति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म जरायम, चैकिंग वाहन / बॉर्डर चैकिंग, संदिग्ध व्यक्ति व तलाश मादक पदार्थ में अन्दर इलाका थाना क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे कि जब पुलिस फोर्स हरियावाला चौराहे के पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी मण्डी चौकी की तरफ से आ रही एक होण्डा ड्रीमयुगा बाइक को चैक किया तो बाइक में क्रमशः 1- अरुण कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी रामूवाला गणेश, थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उम्र 35 वर्ष), 2- योगराज पुत्र हरिकेश सिंह निवासी ग्राम रामा कालोनी, गढ़ीनेगी, थाना कुण्डा (उम्र 19 वर्ष) व 3- रवि कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी दुलीचन्दपुर, थाना अफजलगढ़ जिला- बिजनौर (उम्र 26 वर्ष) बैठे हुये थे।

पुलिसकर्मियों ने जब तीनो से मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा तो वे कागज नहीं दिखा सके। उक्त बाइक के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने कुछ दिन पहले ही केवीआर अस्पताल से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि हममें से योगराज अस्पताल की पार्किंग से बाइक चोरी कर लाया तथा हम दोनों लोग आस-पास निगरानी कर रहे थे। चूंकि पकड़े गये अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अतः पकड़े गये तीनो अभियुक्तगणों को आज दिनांक 10/9/2022 को उनके जुर्म धारा 379/411/34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

चूँकि पूर्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत मोटर साईकिल चोरी की कई घटनाये घटित हुई हैं, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी, एसपी काशीपुर व सीओ काशीपुर वंदना वर्मा द्वारा चोरी गयी मोटरसाईकिलों की बरामदगी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। ऐसे में अन्य चोरी गयी मोटर साईकिलो की बाउम्मीदगी बरामदगी हेतु पकड़े गये तीनो अभियुक्त गण से पुनः सख्ती से पूछताछ की गयी तो तीनो ने संयुक्त रुप से बताया कि उन्होने पूर्व में अलग-अलग जगहों से भी मोटर साईकिलें चोरी कर रखी है तथा उनमें से 04 चोरी मोटर साईकिलें उन्होंने ठाकुरद्वारा रोड पर नैनी फैक्ट्री के पीछे, तुमड़िया नदी के पास झाड़ियों में छुपा रखी है, जिनको वह बरामद करा सकते हैं। इसके बाद तीनों पकड़े गये व्यक्तियों ने अन्य चार मोटर साइकिलें बरामद करा दीं।