काशीपुर : व्यक्ति की अश्लील वीडियो बनाकर 5 लाख रुपये ठगने वाली 3 महिलायें गिरफ्तार

0
581

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चैती मेला घूमने गये एक व्यक्ति को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर उससे 5 लाख रुपये ठगने वाली 3 महिलाओं को आईटीआई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 2.5 लाख रुपये बरामद कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आपको बता दें कि मौ. सिंघान, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 28.04.2025 को चैती मेला घूमने गया था, वहां उसे बाजपुर रोड निवासी उसकी पुरानी परिचित महिला व उसके साथ उसके कुछ जानने वाले लोग भी मिले। महिला ने कहा कि भाई साहब आज कल तो दिखाई भी नहीं देते हो, आज तो आप मेरे साथ मेरे घर चलो। जिस पर वह उस महिला के घर चला गया।

पीड़ित ने बताया कि उक्त महिला उसके लिए दिल्ली चाट भण्डार से टिक्की व एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर उसे अपने साथ लेकर अपने घर आ गई और उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद पता नहीं क्या हुआ, उसे कुछ भी याद नहीं रहा और उसे यह भी पता नहीं रहा कि वह कैसे अपने घर आया।

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद दिनांक 1.5.2025 को उस महिला ने फोन कर उसे फिर से अपने घर पर बुलाया, जब उसने उसके घर जाने से मना कर दिया तो वह आग बबूला हो गयी और उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुए कहने लगी कि अपनी जिन्दगी को बचाना चाहता है और अपना घर टूटते हुए नहीं देखना चाहता और अपनी इज्जत को काशीपुर में बचाना चाहता है तो तुरन्त आ जा, नहीं तो एक ऐसी विडियो मेरे पास है तेरी कि अगर उसे मैंने कहीं भेज दिया तो ना तो जीने का रहेगा और ना ही मरने का रहेगा।

पीड़ित ने बताया कि उक्त महिला का फोन फिर उसके पास आया और उसने कहा कि आज शाम को मैं एक पर्स मोटेश्वर महादेव मन्दिर के पीछे जसपुर खुर्द, काशीपुर में रखूँगी और तुम उसमें तीन लाख रुपय रख देना। उक्त महिला के डर से व अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए उसने अपनी एक एफडी 3,53,000 रुपये की तुड़वाई और दिनांक 1.5.2025 3 लाख रुपये मोटेश्वर महादेव मन्दिर के पीछे, जसपुर खुर्द, काशीपुर में रख आया। इसके बाद उसने उक्त महिला को 1,50,000 रुपये उधार भी दे दिये और अब भी उक्त महिला उसे बार-बार ब्लैक मेल कर उससे पैसे की डिमाण्ड कर रही है और कहा जा रहा है कि तुझसे 20 लाख रुपये लेना मेरा और मेरे बॉस का टार्गेट है। अगर तू हमें पैसे नहीं देगा तो तेरी वीडियो वायरल कर तुझे जान से भी मरवा देंगे।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में धारा 308(3)/351(2)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान आज दिनांक 21.05.2025 को उक्त घटना में संलिप्त नामजद सहित प्रकाश में आईं कुल 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीड़ित को ब्लैकमेल कर वसूले गये 5 लाख रुपयों में से ढाई लाख रूपये बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को कब्जे में लेकर मुकदमे में बीएनएस की धारा 61 की बढ़ोतरी कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला, एसआई मीनाक्षी मनराल, कां. योगेश पाण्डे तथा रमेश बंग्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here