विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : युवक पर जानलेवा हमला कर फरार हुए 5 युवकों में से पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ दीपक सिंह ने बताया कि दिनांक 18-01-2025 को शांतिनगर, काशीपुर निवासी राजो देवी पत्नी पप्पू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र अनमोल को मंगल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने अपने 3-4 अज्ञात साथियों द्वारा जानलेवा हमला कर लाठी-डण्डों से गम्भीर रूप से घायल कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिये हैं। राजो देवी की तहरीर के आधार कोतवाली काशीपुर में धारा 109(1)/115(2)/324(4)/351(2)/352 बीएनएस बनाम मंगल सिंह आदि पंजीकृत कर मामले की जांच चौकी प्रभारी प्रतापपुर सौरभ भारती के सुपुर्द की गयी।
उक्त गम्भीर प्रकृति के अपराध के अनावरण हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उक्त क्रम में सुरागरसी पतारसी करते हुए नामजद अभियुक्त मंगल सिंह के अतिरिक्त 4 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये तथा अभियोग में धारा 190/191(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए 3 अभियुक्तों को कल दिनांक 17-02-2025 को जैतपुर मोड़, कुण्डेश्वरी, काशीपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-संदीप (27 वर्ष) पुत्र कुलदीप निवासी रम्पुरा, काशीपुर।
2-बॉबी (19 वर्ष) पुत्र कुलदीप निवासी रम्पुरा, काशीपुर।
3-रंजीत सिंह उर्फ कालू (26 वर्ष) पुत्र बूटा सिंह निवासी रम्पुरा, काशीपुर।
फरार अभियुक्त –
1-मंगल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी रम्पुरा, काशीपुर।
2-कुलदीप पुत्र दलविन्दर निवासी ग्राम राजपुर, रामनगर, नैनीताल।
पुलिस टीम में एसआई सौरभ भारती, हे.कां. पीयूष भट्ट तथा कां. दीपक जोशी शामिल थे।
एसएसपी मणिकांत ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हार्डकोर अपराधियों की जगह केवल जेल है।