काशीपुर : 30.13 ग्राम स्मैक के कुंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा शाहिद

0
289

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 30.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि रविवार की देर शाम कुंडा थाना पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान ढेला नदी को जाने वाले रास्ते पर मंडी के पिछले गेट के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से प्लास्टिक की थैली में रखी 30.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शाहिद हुसैन पुत्र शेर मौहम्मद निवासी सरकारी ट्यूबवेल के सामने, बाबरखेड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, एसआई मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, संजय कुमार, त्रिलोक सिंह, नरेश चौहान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here