सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : काशीपुर के 2 दरोगाओं सहित उत्तराखंड पुलिस के 32 दरोगाओं का प्रमोशन हो गया है। पुलिस व अभिसूचना विभाग के 32 दरोगा इंस्पेक्टर बन गये हैं।
दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुए –
आईटीआई थाना काशीपुर में तैनात एसआई अनिल उपाध्याय तथा दीवान सिंह बिष्ट
देखें पूरी लिस्ट –
वहीं, एसपीआर हल्द्वानी में तैनात एसआई शान्ति बिष्ट, अभिसूचना मुख्यालय में तैनात जितेन्द्र सिंह बिष्ट, एलआईयू में तैनात विकास नौटियाल, राजभवन सुरक्षा में तैनात संतोष कुमार भट्ट तथा एलआईयू पौड़ी में तैनात सूरत सिंह को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है।