काशीपुर : चुरा लिए 13 लाख कीमत के 35 ड्रम, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर किये बरामद

0
1537

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 13 लाख रुपये कीमत के आईजीएल के 35 ड्रम चुराने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये 26 ड्रम बरामद कर जेल भेज दिया। 9 ड्रम ये चोर पहले ही बेच चुके थे।

आईटीआई थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि दिनांक 01-11-2022 को शिव शंकर शर्मा पुत्र श्री मंत कुमार, निवासी ओल्ड आवास विकास, काशीपुर ने तहरीर देकर बताया कि आईजीएल कैमिकल प्राइवेट लिमीटेड काशीपुर से कैमिकल के कुल 35 ड्रम (कीमत करीब 13,00,000/-रुपये) ) कानपुर ले जाने के लिये ट्रांसपोर्टर फरमान से वाहन सं0 यूपी 21 सीटी-4836 में बुक कराये थे। माल दिनांक 26-10-2022 की शाम को समय 4.00 बजे आईजीएल से कानपुर जाने के लिये निकला था। जिसे दूसरे दिन प्रातः कानपुर पहुँचना था, परन्तु अभी तक माल कानपुर नहीं पहुँचा है। तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं. 327/22 धारा 406 आईपीसी बनाम फरमान पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई प्रदीप कुमार भट्ट के सुपुर्द की गयी।

घटना के सफल अनावरण व घटना में चोरी गये माल की बरामदगी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह एवं सीओ वन्दना वर्मा के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। सुरागरसी पतारसी से आज दिनांक 03-11-2022 को समय 10.30 बजे परमानन्दपुर में स्थित मौहम्मद अहमद, अकील व शाकिर के गोदाम से कैमिकल के कुल 26 ड्रम बरामद कर अभियुक्त
(1) फरमान पुत्र मुशाहिद हुसैन निवासी ग्राम ईसापुर मूसापुर, थाना यात नगर, जनपद सम्भल (उ0प्र0)
(2) मौहम्मद अहमद पुत्र रफीउद्दीन निवासी ग्राम स्तुजानगला, थाना टांडा, जनपद रामपुर (उ0प्र0) तथा
(3) अकील अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम शाहपुरा थाना टांडा जनपद रामपुर (उ0प्र0)
को धारा 406, 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि फरमान ने दिनांक 26-11-2022 को वाहन संख्या यूपी21 सीटी-4836 में आईजीएल फैक्ट्री में कैमिकल के 35 ड्रम लोड करवाकर उसे कानपुर न भेजकर यहीं पर उतार लिया था। जिसमें से अभी तक वह 09 ड्रम बेच चुके हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आईटीआई आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कां शैलेन्द्र सिंह, गिरीश विद्यार्थी तथा उमेश तोमक्याल शामिल थे।