रुद्रपुर : पुलिस लाइन में तैनात संतरी पर हमला, 4 गिरफ्तार

0
508

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस लाइन परिसर में जाने से रोकने पर नाराज कार सवार 4 युवकों ने गेट पर तैनात संतरी पर हमला कर दिया। इस दौरान छीना झपटी में एक बोतल में आग लग गई जिससे पुलिसकर्मी के हाथ झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस संतरी को जिला अस्पताल भेजकर हमलावरों को पकड़ लिया।

बता दें कि बुधवार को 53 वर्षीय लक्ष्मण राणा अटरिया गेट, पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे थे। आरोप है कि शाम लगभग 4.30 बजे कार सवार 4 युवक वहां पहुंचे और पुलिस लाइन के अंदर जाने लगे। जब लक्ष्मण राणा ने उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो कार सवार युवक गुस्सा हो गए। और जबरदस्ती कार अंदर ले जाने लगे। गेट पर तेनात संतरी लक्ष्मण के अनुसार, उन्होंने कार को रोकने के लिए टायर के नीचे एक बोतल डालने का प्रयास किया। जिसे चारों युवक छीनने लगे। इस दौरान बोतल में आग लग गई। जिससे लक्ष्मण के दोनों हाथ झुलस गए। हाथ झुलसने के बावजूद लक्ष्मण ने हार नहीं मानी और उसने चारों युवकों को पकड़कर पंतनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

लक्ष्मण ने बताया कि कार सवार युवकों में से एक ने अपने को अल्मोड़ा कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष बताया था। और धमकी दी थी कि वह पुलिस लाइन के आरआई से कहकर उसे सस्पेंड करा देगा। वहीं एक युवक ने खुद को एडवोकेट बताकर जिलाधिकारी से मिलने जाने की बात कही तो एक युवक ने खुद को एक बड़े अधिकारी का भतीजा बताया था।

बता दें कि लक्ष्मण मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और कई सालों से रुद्रपुर में तैनात हैं। वह एसओजी में भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरत है।

उधर, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि घायल संतरी लक्ष्मण का इलाज करवाया जा रहा है। हमलावर युवकों को पकड़ लिया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।