4 युवतियों ने मिलकर चप्पलों से कर दी प्रधान पुत्र की पिटाई, मुकदमा दर्ज

0
1598

हरदोई (महानाद) : 4 युवतियों ने मिलकर प्रधान पुत्र की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने चारों युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि रविवार दोपहर यूपी के हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामदासपुर में एक लेखपाल कुलदीप गोबर की खाद के गड्ढे की जमीन की नपाई करने गया था। जहां 4 युवतियां नपाई का विरोध करने लगीं। जब बीच में प्रधान पुत्र अनुज आया तो चारों युवतियों (सरोजनी, सीता, निर्मला पुत्री राजाराम व सीता पुत्री राजू आरखद्ध ने मिलकर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। वहीं, उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।.

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चारों युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

उधर, एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि अतरौली क्षेत्र के श्यामदासपुर निवासी अनुज ने तहरीर देकर बताया है कि गांव की 4 युवतियों ने नपाई को लेकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।