काशीपुर के पति-पत्नी सहित 4 लोगों ने की थी पीरूमदारा में चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1274

रामनगर (महानाद) : पुलिस ने माह फरवरी तथा मार्च में रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्रांतर्गत बंद घरों में हुई चोरी का खुलासा करे हुए काशीपुर निवासी एक पति पत्नी सहित 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि माह फरवरी तथा मार्च 2024 में रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्रांतर्गत मधुवन कालोनी व पार्वती कालोनी में बंद पड़े घरों में चोरी होने के संबंध में कोतवाली रामनगर में एफआईआर दर्ज की गईं थीं। उक्त संबंध में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सीओ रामनगर भूपेंद्र भंडारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया।

क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर उक्त चोरी में शामिल काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा निवासर कौशल सिंह पुत्र महिपाल सिंह, अनामिका पत्नी कौशल सिंह, मनोज पुत्र महिपाल सिंह तथा दीपक सिंह पुत्र चुनमुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों के पास से सोने की अंगूठी, एटीएम कार्ड, 17000 रुपये नकद, स्कूटी, बैटरी, 12 बोल्ट, एयरटेल केवल बॉक्स, 2 गागर (तांबा), 1 थाली (कांसा), 2 बोतल रॉचल चेलेंज, 2 बोतल रायल स्टेग, इलवर्टर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रथम मौ. यूनुस, एसआई तारा सिंह राणा, राजेश जोशी, एएसआई नन्दन सिंह नेगी, कां. विनीत चौहान, विपिन शर्मा, राजेश सिंह, मेघा चन्द्र, संजय दोसाद तथा भारती शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here