इंडियन स्पोर्ट्स नेशनल गेम्स 2022 में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल के 4 छात्रों ने पाया प्रथम स्थान…

0
336

डोईवाला। दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल के 4 छात्रों ने उत्तराखंड एसोसिएशन देहरादून की ओर से खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दिनांक 28 दिसंबर से 29 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित इंडियन स्पोर्ट्स नेशनल गेम्स 2022 के अंतर्गत भारतीय खेल संघ की संस्था इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अंडर-17 राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल के 4 छात्रों का सारांश चौधरी ,रोहित पंवार ,शौर्य भट्ट एवं वंश खत्री ने उत्तराखंड एसोसिएशन देहरादून की ओर से खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टीम का ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर लखनऊ के श्री गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही थी। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र राज्य की टीम को फाइनल में पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया।

विद्यालय के प्रबंधक महोदय बी० पी० उनियाल द्वारा छात्रों की अत्यंत प्रशंसा की गई। अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहन प्रदान किया गया साथ ही उप प्रबंधक महोदय साकेत उनियाल एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पुष्पा उनियाल ने सभी छात्रों को सुभकामनाये देते हुए विद्यालय के पी० टी० आई मोहन सिंह व अन्य स्टाफ को भी बधाई दी है। और कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भी रुचि रखनी चाहिए।