रामनगर (नैनीताल) : पुलिस ने रिलायंस पैट्रोल पंप के आगे बगीचे से 4 युवकों को 3 देशी तंमचे 315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 तमंचा 12 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
एसआई भुवन चन्द्र जोशी ने बताया कि वे एसआई नीरज चौहान, हे.कां. नसीम अहमद, कां. भूपेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, विक्रम कुमार, जसवीर सिंह तथा प्रयाग कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त करते हुए भवानीगंज चौराहे से काशीपुर रोड की तरफ रिलायन्स पेट्रोल पंप से लगभग 400 मीटर आगे पहुंचे तो टियारा होटल से आगे जैम्स के बगल से अन्दर वाले रास्ते पर एक मुखबिर ने बताया कि 4 युपक एक खाली घर में बैठे है, उनके पास अवैध तमन्चे हैं, उक्त व्यक्ति किसी घटना को अन्जाम देन की फिराक में हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम होटल जैम्स गेटवे के बगल से अन्दर जाने वाले मार्ग से लगभग 300 मीटर आगे मुखबिर के बताये घर पर पहुंचे तो बगीचे में एक मकान के बरामदे में चार लोग बैठे दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े ये युवकों में से एक युवक ने अपना नाम अनुज सिंह (19 वर्ष) पुत्र रमेश सिंह निवासी चोरपानी, शिवनगर कालोनी, रामनगर दूसरे युवक ने अपना नाम योगेश सागर (19 वर्ष) पुत्र छत्रपाल सागर निवासी लूटाबढ़, रामनगर तीसरे युवक ने अपना नाम अंकुश (18 वर्ष) पुत्र भाग्यशाली निवासी नई बस्ती, पूछड़ी, रामनगर तथाा चौथे युवक ने अपना नाम राशिद (18 वर्ष) पुत्र बाबू खान निवासी टांडा मल्लू, रामनगर बताया। चारों युवकों के पास से 3 तमंचे 315 बोर व 6 कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा 12 बोर व 3 कारतूस 12 बोर के बरामद हुए।
पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। रात में तमन्चे लगा कर चलते हैं और सुनसान जगह पर बैठते हैं।
पुलिस ने चारों युवकों अनुज सिंह, योगेश सागर, अंकुश तथा राशिद के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई राजवीर सिंह नेगी के सुपुर्द की गई है।