हल्द्वानी के वनभूलपुरा के दंगे के 5 उपद्रवी गिरफ्तार, लगभग 6 करोड़ की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

15
1893

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने वनभूलपुरा दंगें के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अनुमान के मुताबिक दंगाइयों ने लगभग 6 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाया है। जबकि पुलिस अपनी संपत्ति के हुए नुकसान का आंलन करने में जुटी है।

हल्द्वानी के वबनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर 1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी लाईन नं.-16, वनभूलपुरा, 2. जीशान परवेज पुत्र स्व. जलील अहमद निवासी वार्ड नं.-21 इन्द्रानगर, लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा, 3. अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं -12, वनभूलपुरा, 4. जावेद सिद्दीकी पुत्र स्व. अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं-17, वनभूलपुरा तथा 5. असलम उर्फ असलम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाइन नं-3, वनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 5000 लोगों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

वहीं, नगर निगम की टीम ने वनभूलपुरा थाने के सामने जले हुए वाहन और सड़कों पर पड़ी राख को हटा दिया है। जले हुए वाहनों को फायर ब्रिगेड के मैदान में रखा गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग ने वनभूलपुरा थाने को दोबारा से सही करना शुरू कर दिया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि वनभूलपुरा थाने को रीस्टोर किया जा रहा है। एक सप्ताह में थाना अपने पूर्व रूप में आ जाएगा।

उधर, वनभूलपुरा में हुए अग्निकांड में सरकारी संपत्ति, नगर निगम और पुलिस की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। निगम ने अपने नुकसान का आंकलन कर करीब 5 करोड़ रुपये बताया है। एक करोड़ रुपये की सरकारी और पुलिस की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

एमएनए आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि उनकी एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर-ट्राली, एक टाटा एस, दो योद्धा वाहन, किराए पर ली गईं दो जेसीबी, कई सफाई रिक्शा जलाए और तोड़े गए हैं। निगम के अधिकतर वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। निगम ने जो आकलन किया है, उसमें पांच करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान सामने आया है। वहीं, लगभग एक करोड़ कीमत की सरकारी और पुलिस की संपत्ति का नुकसान सामने आया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस को कितना आर्थिक नुकसान हुआ है। इसका आंकलन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here