पत्नी-पत्नी को बदनाम करने की धमकी देकर मांगी 5 हजार रुपये महीने की रंगदारी

0
395

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर उसे व उसकी पत्नी को बदनाम करने की धमकी देकर उससे 5 हजार रुपये महीने की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि खड़कपुर देवीपुरा, थाना आईटीआई, काशीपुर निवासी विक्रान्त कुमार उससे कहता था कि चुपचाप 5 हजार रुपये महीना देते रहो, वरना तुम्हें व तुम्हारी पत्नी को बदनाम कर दूंगा। उसने बताया कि दिनांक 07.07.2024 को विक्रान्त कुमार ने अपने फेसबुक अकाउन्ट उसे बार में गंदी व भद्दी पोस्ट की और कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो इससे ज्यादा भी लिखा जायेगा और मैं तुम्हारी व तुम्हारी पत्नी की मीम बनाकर भी पोस्ट करुंगा।

व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 08.09.2024 की सुबह के लगभग 11 बजे उसकी पत्नी घर से जा रही थी, तभी टेलीफोन बिल्डिंग के पास विक्रान्त ने उसे रोक लिया और धमकी दी कि यदि चुपचाप पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारी हत्या करवा दूंगा।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विक्रांत कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा 126, 308(5), 351(3) तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन सिंह स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here