ऑनलाइन क्लास के पैसे वापिस दिलाने के नाम पर ठगे थे 6 लाख 20 हजार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
661

चमोली (महानाद) : एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने नक्सलवादी क्षेत्र काठीकुंड, दुमका, झारखंड से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

आपकेा बता दें कि विगत 14 सितम्बर को नंदन सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी ग्राम पगना, थाना नंदा नगर, घाट द्वारा, थाना नन्दानगर में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने 9 सितम्बर को उसके साथ बायजूस ऑनलाइन क्लास में पैसे रिफंड के बहाने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर कुल 6,20000 रुपए की ठगी कर ली है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच करने वाली पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम पीड़ित से विस्तृत पूछताछ उपरांत संबंधित बैंक 1. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक 2. एचडीएफसी बैंक व साइबर सेल गोपेश्वर से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। साक्ष्य संकलन के दौरान प्रकाश में आया कि पीड़ित के 6 लाख 20 हजार रुपए दुमका, झारखंड के दो खाते हमीद मियां निवासी काठीकुंड व हुसैन अंसारी निवासी काठीकुंड व मध्य प्रदेश ग्वालियर के एक खाते में ट्रांसफर हुए हैं।

प्राप्त बैंक डिटेल व सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम दुमका, झारखंड गई जहाँ से संबंधित एचडीएफसी बैंक व एसबीआई बैंक दुमका से उन एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई जहां से 9 सितम्बर को पीड़ित के पैसे निकाले गये। जिसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा थाना काठीकुंड, दुमका, झारखण्ड पुलिस की सहायता से पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी हमीद पुत्र गफूर मिंया निवासी ग्राम बिछिया पहाड़ी, काठीकुंड को 14 दिसम्बर को गिरफ्तार कर 15 दिसम्बर को न्यायालय दुमका के समक्ष 5 दिवस के ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया। बाद ट्रांजिट रिमांड आरोपी हमीद को जनपद चमोली लाकर संबंधित न्यायालय चमोली के समक्ष 18 दिसम्बर को न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here