हल्द्वानी : श्री पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

0
184

हल्द्वानी (महानाद) : श्री पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज, कुंवरपुर, गोलापार, हल्द्वानी में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक नरेन्द्र सिंह मेहरा, अध्यक्ष अधिवक्ता राम सिंह बसेड़ा, उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, संरक्षक आलोक मेहरा, प्रधानाचार्य पंकज बेलबाल, हरीश चुफाल आदि ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्र शेखर आर्य, नरेन्द्र जोशी ने किया। सभी अतिथियों ने प्रबंधक नरेन्द्र मेहरा द्वारा विद्यालय हित में लगातार किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर शिक्षिका प्रतिभा, ममता पाठक, पवन तिवारी, रजनी जोशी, नीमा अनेरिया, भूपेंद्र बसेड़ा, पीयूष फष्र्वाण, सुदेश शर्मा, दलवीर सिंह, मोहन सिंह मेहरा समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद थे।