गोविंद बल्लभ पंत कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

0
485

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पं. गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर कालेज में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने ध्वजारोहण कर कार्यकम का आरम्भ किया। कार्यकम का आरम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ तथा विद्यालय की शिक्षिकाओं प्रगति शर्मा, शालिनी पन्त एवं चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की बीएड की छात्राओं व विद्यालय के छात्रों द्वारा अन्य सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षका ममता कोहली ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी, काशीपुर रणजीत सिंह नेगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को याद कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर मजबूत राष्ट्र की नींव रखने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर श्री रणजीत सिंह नेगी, सीआरसी समन्व्यक सुरेश सिंह व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के नेतृत्व में झण्डा रैली निकाली गई।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार, श्रीकुमार, अमित नारंग, राजू गौतम, प्रिया, ममता कोहली, प्रगति शर्मा, श्वेता रानी, अखिलेश कुमार, नितिन चौहान, बिन्दिया, शैली कौशिक, शिल्पी चतुर्वेदी, रूपाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने कार्यकम में पधारे सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here