काशीपुर : केवाईसी के नाम पर महिला से ठग लिये 90,999 रुपये

0
526

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने केवाईसी के नाम पर एक महिला से 90999 रुपये ठग लिये। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

प्रकाश एनक्लेवव निवासी आंचल मित्तल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 25.1.2023 को उसके मोबाइल पर फोन आया कि आपका केवाईसी सस्पैन्ड हो गया है और बैंक के प्रतिनिधि से मोबाइल पर कॉल करवाया तो मैसेज आया।और मैंने उनसे कहा कि मेरा केवाईसी नवम्बर 2022 में हो चुका है जोकि मैंने बैंक जाकर खुद कराया था। जिस पर उन्होंने कहा कि पेनकार्ड के चक्कर में यह केवाईसी सस्पैन्ड हो गया है, उन्होंने एक लिंक आईसीआईसीआई एपीके फाइल भेजी जो मेरे आईफोन में नहीं चली और मैंने उनको कहा कि मेरे आईफोन पर नहीं चल रही है तो उन्होंने कहा कि मेरे पास भी आइफोन है, सरवर डाउन है, आप किसी एन्ड्रायड फोन पर डालकर यह लिंक खोलिये।

आंचल ने बताया कि उन्होंने मेरे उपर दवाब डाला, तब मैने उक्त मैसेज अपनी माता के एन्ड्रायड पर फारवर्ड किया इसके बाद मैंने अपनी आइसीआईसीआई बैंक पंचशील विहार, दिल्ली में रिलेशनशिप टीम को काॅन्टैक्ट किया तो उन्होने मीटिंग में होने के कारण मेरा फोन नहीं उठाया। इसी वजह से मुझे जो मैसेज आया वह मैने उनको चैट पर व्हाटसअप भेज दिया और पूछा कि क्या यह सच है। यह मुझसे केवाईसी आयडेन्टिकेशन के लिये पूछ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हां सही है। फिर मैंने उस एप पर जाकर अपना ई-मेल, पता व मोबाइल नंबर व एटीएम कार्ड सूचना डाल दी। 24 घण्टे बाद 26 जनवरी को जिस दिन बैंक हॉलीडे था। 3.38 बजे दोपहर में मेरे आईसीआईसीआई खाते से नब्बे हजार रूपये निकाले गये।

आंचल ने बताया कि जैसे ही मैंने बैंक के प्रतिनिधि को कॉल किया उनसे बात करने के दौरान एक 999 का पेमेंट और हुआ। इस प्रकार मेरे साथ 90,999 रुपये की धोखाधड़ी होगई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।