केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार प्रसार हुआ तेज, बीजेपी प्रत्याशी पहुंची कालीमठ…

21
125

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव का प्रचार प्रसार लगातार तेज होता जा रहा है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल कार्यकर्ताओं के साथ लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। आज उन्होंने कालीमठ कविल्ठा कोटमा खोनू, जाल मल्ला, चौमासी जाल तल्ला और स्यासु जैसे क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि लगातार कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं । अपार जन समर्थन मिल रहा है उनका कहना है कि आज उन्होंने दर्जनों क्षेत्र का भ्रमण किया है जहां जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है इनका कहना है कि केंद्र राज्य सरकार ने केदारनाथ विधानसभा के क्षेत्र के विकास किया है। जिससे आवागमन की सुविधा बेहतर हुई है।

शिक्षा स्वास्थ्य कृषि परिवहन दिए जल सिंचाई के साथ अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। ताकि आम लोगों को बेहतर जन सुविधा मिल सके । आज विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया था उसी तरह का माहौल आज भी देखा जा रहा है।

जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और 20 नवंबर को जमकर केदारनाथ में मतदान होगा और एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से केदारनाथ में कमल खिलेगा उनका कहना है कि भाजपा आम लोगों के हित की बात करती है विकास की बात करती है और क्षेत्र में जन सुविधा बढ़ाने की बात करती है।

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सौमासी गांव के युवाओं के सहयोग की भी सराहना की है। आपको बता दे भाजपा प्रत्याशी आसान नौटियाल ने कोतमा गांव के कॉलेज के लिए कॉलेज के भवन के लिए व्यक्ति स्वीकृत कराई है इसी तरह से पशुपालन की डिस्पेंसरी को मंजूरी मिली है।

स्यासु गांव के लिए मोटर मार्ग की मंजूरी मिली है इंटर कॉलेज गातम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है जिला योजना से 40 लख रुपए की मंजूरी मिली है जिसे चौमासी से रुद्रनाथ तक 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंटर कॉलेज और सड़क निर्माण की मंजूरी दी है

21 COMMENTS

  1. From the 1930s to the 1970s, asbestos settlement (Nigel) was extensively used in construction materials.

    It was used in pipe insulation as well as fireproofing,
    plasters, cements, car breaks, and many more.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here