200 रुपये कमीशन और 300 रुपये प्रोफिट के चक्कर में गंवाये 7,65,472 रुपये

0
411

रुद्रपुर (महानाद) : 200 रुपये कमीशन और 300 रुपये प्रोफिट के चक्कर में एक आदमी ने अपने 7,65,472 रुपये गंवा दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आरआर क्वार्टर नं. 10, रुद्रपुर निवासी अमित चिलाना पुत्र बिशम्भर लाल चिलाना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 11 जून 2024 को टेलीग्राम एप के माध्यम से उसे घर से काम करके पैसा कमाने का एक मैसेज प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया कि वो कॉइन डेक्स कम्पनी से है, जिसमें बताया गया कि घर से ही मोबाइल के माध्यम से अलग-अलग कम्पनियों को रेटिंग देनी है, उसके बदले आपको पैसा आपके गूगल पे में पैसा दिया जायेगा।

अमित ने बताया कि शुरूआत में उन्होंने उसके गूगल पे पर 200 रुपये डाले, फिर उन्होंने बताया कि 6 टास्क करने पर 200 रुपये कमीशन व 300 रुपये प्रोफिट दिया जायेगा। लेकिन 5 टास्क पूरे होने पर उन्होंने 1,050 रुपये एक यूपीआई एकाउन्ट में डालने को बोला, जिसमें 300 रुपये प्रोफिट दिया जाना था। ऐसे ही उन्होंने अगले 5 टास्क के बाद 3,050 रुपये डालने को बोला। उसके बाद और 5 टास्क के बाद उन्होंने 7,050 रुपये डालने के लिए बोला।

अमित ने बताया कि उसमें उन्होंने एक टीचर भी एपाइंट किया था, जिसका नाम मीनल ठुकराल उसकी प्रोफाइल पर दिख रहा था। ऐसे ही उन्होंने प्रोफिट का लालच देकर आखिर में 2,01,702 रुपये 24 जून 2024 को मरियप्पन मुरूगन नामक व्यक्ति के फेडरल बैंक के खाते में डलवाये, जिसमें उन्होंने बोला कि आरटीजीएस का कारण टैक्स लिखने के लिए बोला, जब उस खाते में पैसा चला गया तब उन्होंने ने बोला कि आपने उसमे टैक्स की स्पैलिंग जैसे हमने लिखी थी वैसे नहीं होने के कारण आपको कुल रकम पर 30 प्रतिशत और टैक्स जमा करना होगा।

अमित ने बताया कि उस समय तक उसके द्वारा उनके सभी खातो में लगभग 7,65,472 रुपये जमा किया जा चुका था। 25 जून 2024 को उसने उन लोगों से सम्पर्क साधने की कोशिश की गयी परन्तु उनमें किसी भी व्यक्ति ने उसके किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया तो उसे अपने साथ धोखा व ठगी का अहसास हुआ। उसने साथ हुई इस धोखाधड़ी व ठगी के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

अमित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जीवन सिंह के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here