मुंबई (महानाद) : बॉयफ्रेंड की प्रताड़ना से तंग आकर 25 साल की पायलट सृष्टि तुली ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पायलट के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि 25 नवंबर को अंधेरी ईस्ट इलाके में एअर इंडिया की एक पायलट सृष्टि तुली (25 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सृष्टि तुली के परिजनों ने उसके बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित पर आरोप लगाया कि वह अक्सर सृष्टि के साथ दुर्व्यवहार करता था, गाली-गलौच कर उसके साथ आये दिन झगड़ा करता था। दोनों के बीच मोबाइल कॉल पर भी बहस और लड़ाई हुआ करती थी, जिस कारण सृष्टि मेंटली डिस्टर्ब रहती थी। रविवार को वो जब वह अपने काम से वापिस आई तो उसका आदित्य के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आदित्य पंडित काफी समय से सृष्टि के घर आता था। रविवार की रात्रि के लगभग 1 बजे सृष्टि से झगड़े के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जिससे परेशान होकर सृष्टि ने उसे फोन करके कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। जिस पर आदित्य वापिस मुंबई लौटकर सृष्टि के घर पहुंचा। जब उसके घर का दरवाजा नहीं खोला तो आदित्य ने चाबी बनाने वाले को बुलाया और डुप्लीकेट चाबी की मदद से दरवाजा खोला तो देखा कि सृष्टि बेहोश पड़ी है।
इसके बाद आदित्य उसे मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सृष्टि के परिजनांे की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सृष्टि के परिजनों की शिकायत पर 26 नवंबर को आरोपी आदित्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया, जहां उसे 29 नवंबर तक के लिए पुलिस की कस्टडी में दे दिया।