हल्द्वानी (महाानाद) : ग्राफिक एरा के एक छात्र का शाव एफअीआई के जंगल में पेड़ से लटका मिला है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र के दोस्तों ने उसका शव पेड़ से उतार लिया। छात्र के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मृतक छात्र के तीन दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि दौलिया गांव, हल्दूचौड़ निवासी दिव्यांशु पांडे (20 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त पांडे बेरीपड़ाव स्थित ग्राफिक एरा से बीकॉम ऑनर्स कका तृतीय सेमेस्टर का छात्र था। उसके पिता सिडकुल में एक कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि उसकी मां सावित्री देवी दीना स्कूल में भोजन माता का काय्र करती है।
दिव्यांशु के चाचा दयाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे दिव्यांशु घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था, दोपहर के 2.30 बजे उसने अपनी मां सावित्री देवी को वीडियो कॉल कर बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है, और फिर फोन काट दिया। दोपहर के 3.15 बजे दिव्यांशु के एक दोस्त ने उसकी मां को फोन कर बताया कि दिव्यांशु ने फांसी लगा ली है और हमने उसे फंदे से नीचे उतार दिया है।
इसके बाद दिव्यांशु के परिजन व पुलिस उसकी तलाश में एफटीआई के जंगल पहुंचे तथा शाम के लगभग 5.45 बजे दिव्यांशु का शव बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर दिव्यांशु के दोस्त ने बताया कि दिव्यांशु ने फांसी लगा ली थी। उसने फंदे को काट कर उसे जमीन पर नीचे उतारा। वहीं, दिव्यांशु के परिजनों ने दिव्यांशु के दोस्तों पर उसकी हत्या कर उसका शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। उनके बेटे की दोस्तों ने मिलकर हत्या कर दी है। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
उधर, सीओ सूचना मिलने पर सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य और सैंपल एकत्र किए।
उधर, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि छात्र की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उसका शव फंदे पर लाल रंग की शर्ट से लटका हुआ था। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यदि उसकी हत्या हुई होगी तो आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।